24 August 2020 Current Affairs
1. आसियान-भारत नेटवर्क के छठे गोलमेज
सम्मेलन में कौन सम्मिलित हुआ?
1. पीयूष गोयल
2. एस. जयशंकर
3. रामविलास पासवान
4. नितिन गडकरी
Theme- "ASEAN-INDIA: Strengthening Partnership in the post covid
era"
Q.2. लीडरशिप अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया है?
1. आनंद महिंद्रा
2. शांतनु नारायण
3. 1 &2
4. अश्वनी भाटिया
Q.3. हाल ही में
एसबीआई के नए एमडी कौन बने हैं?
1. पीके गुप्ता
2. अश्वनी भाटिया
3. राजीव कुमार
4. अशोक लवासा
Q.4. निम्न में से
किसने गोल्ड के परख व हॉलमार्किंग केन्द्रों के पंजीकरण व नवीनीकरण के लिए आनलाइन
प्रणाली लांच किया है?-
1. निर्मला सीतारमण
2. पीयूष गोयल
3. रामविलास पासवान
4. अर्जुन मुंडा
Buero of Indian standards webportal- www.manakonline.in
Ministry of Consumer Affairs,Food & Public Distribution
union minister- Ramvilas Paswan
Q.5. भारत में
कोरोना टेस्ट के मामले में किस स्थान पर है?
1. तीसरा
2. दूसरा
3. चौथा
4. पांचवा
Q.6. हाल ही में
सेबी के कार्यकारी निदेशक कौन बने हैं?
1. सुदीप नांगल
2. प्रदीप कुमार
3. जीपी गर्ग
4. संदीप शर्मा
Q.7. हाल ही में
चर्चा में रहे "भादभूत परियोजना" किस राज्य
में है?-
1. केरल
2. गोवा
3. उड़ीसा
4. गुजरात
Q.8. सऊदी अरामको
ने किस देश के 10 अरब डालर के सौदे को रद्द कर दिया है?-
1. अफ्रीका
2. अमेरिका
3. चीन
4. रूस
Q.9. किस देश ने
कोरोनावायरस की दूसरी वैक्सीन भी बना लिया है?
1. भारत
2. इजराइल
3. रूस
4. अमेरिका
वैक्सीन- "एपिवैककोरोना"
Q.10.यूपी के बाद कोरोनावायरस
टेस्ट करने के मामले में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?
1. दिल्ली
2. महाराष्ट्र
3. गुजरात
4. बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें