Study with tech Classes

Right Education Web For Compititive Exams & Interview

Responsive add

गुरुवार, 17 जून 2021

REET EXAM DATE & DELED 2021

राजस्थान पात्रता परिक्षा (REET)-

राजस्थान राज्य सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजिकराता है इसबार भी आवेदन  पत्र आमंत्रित किया किया था । यह प्राथमिक व जूनियर स्तर पर करायी जाती है अर्थात 1-5 कक्षा व 6-8 कक्षा तक 

कब होगी रीट परीक्षा?

रीट परीक्षा 26 सितम्बर को होगी आयोजित होगी, पूर्व में कोवोड के कारण दो बार परीक्षा टाली जा चुकी है

 EWS वाले छात्रों को भी मौका दिया गया

EWS अभ्यर्थियों के लिए 21 जून से 5 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की घोषणा है, 

क्या है EWS? 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (economic weeker section) में वह अभ्यर्थी आता है जो अन्य किसी वर्ग में आरक्षण के योग्य नहीं है तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दायरे में आता है। सरकार ने इसके सम्बन्ध में नियम तय लिये है

यूपी डीएलएड 2021

डीएलएड 2021 शासनादेश जारी


विज्ञापन की तिथि- 15 जुलाई 2021
आवेदन प्रारम्भ की तिथि- 20 जुलाई 2021 से
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 11 अगस्त 2021
आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि- 12 अगस्त 2021

UP DELED क्या है?-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दो वर्षीय शिक्षण में डिप्लोमा होता है इसका पूरा नाम - DEPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION होता है। इसका पुराना नाम btc है ।
 अभ्यर्थी द्वारा इस प्रशिक्षण को पूर्ण करने के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा निकाली गयी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलो में शिक्षक बनने के योग्य हो जाता है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

UPSSSC PET EXAM DATE

UPSSSC PET परीक्षा तिथि जारी- Upsssc ने PET परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है यह सूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह परीक्षा अग...