कब होगी TGT PGT की परीक्षा?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (upsssb) ने UPTGT PGT के 15198 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे जिसमे 14 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। आयोग जल्द ही इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करेगा सुत्र के अनुसार आयोग अगस्त माह में परीक्षा कराने की तैयारी में है।
आयोग दिसम्बर तक पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य में है क्योंकि इस सम्बन्ध मे सुप्रीम कोर्ट ने जल्द भर्ती पूरी कर तदर्थ को भी समायोजित करने को कहा है तदर्थ शिक्षकों के लिए भर्ती में अनुभव आधार पर भरांक देने की व्यवस्था की गयी है
परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में आयोग ने तिथि निर्धारित कर लिया है और आयोग की website पर अपलोड कर दिया गया है
UP TGT की परीक्षा-
UP TGT की परीक्षा दिनांक 7 व 8 अगस्त 2021 को करायी जायेगी
UPTGT 2016 BIO की परीक्षा-
इसकी परीक्षा 31 जुलाई 2021 को कराई जायेगी यह विवादो से गुजर चुकी है जिसे अब कराये जाने क निर्णय हुआ है
UP PGT की परीक्षा-
UPPGT की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को कराये जाने क निर्णय लिया गया है
सभी प्रतियोगी छात्रों के लिए शुभकामनाएं 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें