cbse बोर्ड ने 12 वी के exam cancel किये -
प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता मे केन्द्रीय शिक्षामंत्री व अन्य मन्त्रियो की वर्चुवल बैठक के दौरान सलाह मशविरे के बाद यह निर्णय लिया गया कि कोरोना हालात देखते हुये परिक्षा के लिए छात्रो को मजबूर नहीं किया जा सकता अत: सरकार ने cbse 12वीं के परीक्षा को रद्द कर दिया ध्यान देने की बात है कि 10वीं की परीक्षा पहले से ही रद्द की जा चुकी थी
यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर एलान-
यूपी बोर्ड की 12वीं व दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं । डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है कोरोना महामारी को देखते हुये रद्द किया गया है । 100 सालो में पहली बार up board परीक्षा को रद्द किया गया है
कैसे up board 12वी के अंक निर्धारित किये जायेगे ?
डिप्टी सीएम ने कहा कि जैसे 10 th में प्रीबोर्ड के अंक के औसत पर दिया जायेगा वैसे ही 12 में भी निर्धारित होगा। 11वी के प्रीबोर्ड तथा 12 के प्रीबोर्ड के नम्बर के औसत के आधार पर दिया जायेगा अगर प्रीबोर्ड नहीं दिया है तो सब को प्रमोट कर दिया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें